
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) | पुलिस आरक्षी का सराहनीय कार्य जिला अस्पताल में भर्ती डेढ़ माह के बच्चे की ड्यूटी पर तैनात अखिलेश वर्मा ने खून देकर बचाई जान l ड्यूटी के दौरान सिपाही अखिलेश वर्मा ने चिल्ड्रन वार्ड पर परिजनों को रोता देखा l जब सिपाही ने पूछा क्या बात है बच्चे के पिता ने बताया कि डेढ़ माह के बच्चे को खून की जरूरत है l हमारे पास कोई खून देने वाला नही है l सिपाही अखिलेश वर्मा ने अपनी ड्यूटी के साथ अपना इन्सानियत का कर्तव्य निभाया और बच्चे कि जान बचाने के लिए रक्तदान किया l पुलिस विभाग के साथ पूरे शहर में इस कार्य के लिए रक्तदान करने वाले सिपाही अखिलेश वर्मा की प्रशंसा हो रही है l परिजनो ने आभार व्यक्त किया l नगर कोतवाल सौरभ सिंह ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया l
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम