
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा ब्राह्मन उर्फ बारीगांव में पुलिस ने संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में घुघली पुलिस को सफलता मिली है।
प्राप्त समाचार के अनुसार आरोपी गंगा प्रसाद शुक्ल 65 वर्ष पुत्र दुर्गेश्वर, निवासी पिपरा ब्राम्हन उर्फ बारीगांव, थाना घुघली, जनपद महराजगंज, पर आरोप है कि उसने एक मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर तैयार कर न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इस मामले में थाना घुघली पर अभियोग संख्या 26/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी बारीगाँव चौराहे पर मौजूद है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 मार्च 2025 को शाम 7:40 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायालय महाराजगंज भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धर्मेंद्र जैन चौकी प्रभारी जखीरा, उ0नि0 संतोष कुमार यादव, हे0का0 अवधेश कुमार शामिल रहें।
More Stories
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!