
ग्रेस अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के बिल्डर दानिश अन्सारी ने वीडियो जारी कर कहा
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l जोगेश्वरी (प.)मास ग्रुप ऑफ कंपनीज पार्टनर (ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन)के बिल्डर दानिश अन्सारी की ओर से एक वीडियो टेलिग्राम पर वीडियो जारी कर दानिश अन्सारी ने कहा कि मुझे मास ग्रुप ऑफ कंपनीज (ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन)को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, क्योकी कुर्ला के नेहरू नगर पोलीस ठाणे मे अब्बास कुरेशी व निकेश रावल ने मुझ पर झुठा मुकदमा दर्ज किया है इसलीए मैं अपना बयान आप लोगों के सामने जाहिर कर रहा हूं।
वीडियो जारी कर दानिश अन्सारी ने कहा कि यह सुप्रीम सिविल कन्स्ट्रक्शन कँपनी के तरफ से काउंटर अटैक है, मास अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन ने सुप्रीम सिविल कन्स्ट्रक्शन के डायरेक्टर अब्बास कुरेशी व निकेश रावल पर उच्च न्यायालय के माध्यम से
अंबोली पोलीस ठाणे मे आईपीसी सेक्शन,384,420,406,465,467,T/W के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।
दानिश अन्सारी का कहना की मास ग्रुप ऑफ कँपनीज पार्टनर ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन को पुरी तरह से बदनाम करने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है जो की पुरी तरह से बेबुनियाद व निराधार है जिसका कोई तथ्य नही है। मास ऑफ ग्रुप( ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन )कम्पनी हर डील का पेपर वर्क किया है कम्पनी ने उक्त बोगस एफआईआर के विरुद्ध न्यायालय का रुख किया है जो भी मास ग्रुप ऑफ कँपनी को बदनाम करने की साजिश रच रहा है उसको समय आने पर कतई बख्शा नही जायेगा ऐसा वक्तव्य दानिश अन्सारी ने दिया है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट