एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज परिसर में पौधरोपण
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य स्थानीय प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के तहत पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सृष्टि के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे भगवान के अनमोल उपहार हैं और इनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है।
प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पौधे प्रकृति के आभूषण हैं।
इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर में आम, अमरूद, नीम, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप डॉ. केएम त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी, श्रीकृष्ण पांडेय, विशाल सिंह, शालिनी मिश्रा, पूनम उपाध्याय, नेहा, संजीव सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया