
किसान व नौजवान विरोधी है भाजपा सरकार – केशवचन्द यादव
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे प्रदेश व जनपद में यूरिया खाद की किल्लत व अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से नगर के बस स्टैंड ,गांधी चौक होते हुए तहसील कार्यालय पर जाकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव को सौंप कर यूरिया खाद उपलब्ध कराने व रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति कराने की मांग की । इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष केशवचन्द यादव ने कहा कि आज जब किसानों को खेत में यूरिया खाद डालने की जरूरत है तो बाजार से खाद ही गायब हो गई है। पूरे जनपद में अवर्षण की स्थिति बनी हुई है इसके बाद भी जो धान के फसल की रोपाई किसान किए हैं वह समय से बिजली आपूर्ति नही होने से खेतों में सूख रही है।

यह सरकार किसान व नौजवान विरोधी है। जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा कि आज बिजली कटौती से आमजन का जीना दूभर हो गया है।लोग गर्मी से परेशान हैं, गांवों में तो मुश्किल से 6 से 7 घण्टे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है। जनपद के नहरों पानी नही होने से किसान मायूस हैं।कांग्रेस किसानों व आमजन के हक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ती रहेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय , भरत मणि त्रिपाठी, दीनदयाल यादव, चंद्रभूषण पांडेय, आलोक त्रिपाठी राजन, मार्कण्डेय मिश्र,मानवेन्द्र तिवारी, रत्नेश मल्ल पिंटू,वशिष्ठ मोदनवाल,सत्यम पांडेय, रजनीश प्रसाद,रमेशचंद वर्मा, रवींद्र मल्ल,मनीष रजक,वजीर अहमद,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,डॉ रमेश कुशवाहा,बदरे आलम, परमानंद प्रसाद,अवधेश यादव,शमशुलआजम,अमानत अंसारी,राहुल मिश्र, विनोद तिवारी,बबन कुशवाहा, चुन्नू श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
केते कोल परियोजना के विस्तार पर रोक की मांग
फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
14 वर्षीय छात्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल