
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व राज्य मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तरकाशी के सिल्क्यारा गांव में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने जाने से, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लगभग 41 मजदूर के विगत 8 दिनों से फंसे हुए सम्बन्धी घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालयों पर सोमवार को उनके सकुशल बाहर आने की कामना हेतु प्रार्थना की गई है।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में राजधानी स्थित हनुमान मंदिर हजरतगंज एवं माल एवेन्यू स्थित हजरत मोहम्मद दादा मियां साहब की दरगाह पर इबादत कर उनके सकुशल बाहर आने की कामना की गई।
प्रार्थना करने वालों में पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद अहमद, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, प्रदेश महासचिव, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, राजेश सिंह काली, रूद्र दमन सिंह बब्लू, बृजेन्द्र सिंह, नितान्त सिंह, विनोद मिश्रा, सोम विकल, शाहनवाज खान, अख्तर मलिक, योगेश्वर सिंह, रईस अहमद, चौधरी राकेश सिंह, अखिलेश शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव, शिव कुमार फौजी, अनिल शुक्ला, सर्वजीत सिंह, शिवेन्द्र दुबे सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत