December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत सिंह को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत सिंह के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने उनके निधन को समाज व दल के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि आजीवन कांग्रेस के मजबूत योद्धा के तरह समाज के समस्याओं को लेकर जन संघर्ष करते रहे।ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि एक शिक्षक व समाज सेवी के रूप में उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। वह कार्यकर्ताओं के प्रेरणा श्रोत थे।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि वह नौजवानों के पथ प्रदर्शक थे,उनकी कमी संगठन को हमेशा महसूस होगी। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में युवा कांग्रेस के जिला मीडिया को आर्डिनेटर सत्यम पांडेय,वशिष्ठ मोदनवाल, रामनारायण लाल श्रीवास्तव,रामविलास तिवारी, प्रेमलाल भारती,लालसाहब यादव, संजय गुप्ता,मोहन प्रसाद,अखिलेश मिश्र, अभिनीत उपाध्याय,परमानंद प्रसाद,डॉ याहिया अंजुम, सूच्चन खान,बदरे आलम, दीनदयाल , चंद्रमोहन पांडेय,सूबेदार सिंह, शमशुल आजम,डॉ रमाशंकर पटेल मनोज पांडेय, विजय कुशवाहा,बालचन्द पटेल,अनिरुद्ध शर्मा, रमाशंकर प्रसाद,रोहित यादव,चुन्नु श्रीवास्तव, प्रेमचंद वर्मा, प्रमोद मिश्र, गंगासागर मिश्र आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।