December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पश्चिम लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान बंकर में आग लगने के हादसे में सेना के जवानों को बचाने में अपने को बलिदान देने वाले पूर्वांचल के माटी के लाल देवरिया जिले के बरडीहा दलपत निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह को कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामजी गिरि की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई । श्रद्धांजलि देते हुए रामजी गिरि ने कहा कि कैप्टन अंशुमान सिंह ने अपनी जान की बाजी लगा कर कई जवानों को बचाते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है, उनका यह बलिदान सदैव याद किया जाएगा। जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि अंशुमान सिंह का यह बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगा। साथियों की जान बचाकर उन्होंने इतिहास बना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि यह शहादत जवानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भागीरथी प्रसाद, दीनदयाल प्रसाद,गोविंद मिश्र,चंद्रमोहन पांडेय,लालसाहब यादव, बदरे आलम, संजय गुप्ता, वशिष्ठ मोदनवाल,सत्यम पांडेय,रामविलास तिवारी, दीनदयाल यादव, डॉ याहिया अंजुम, राजेंद्र तिवारी, रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद,बालचंद पटेल, मनोज सिंह अमेठिया, शमशुल आजम,अनिरुद्ध शर्मा, परमानन्द प्रसाद,मोहन प्रसाद,मोहन पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।