Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों ने किया वीर शहीदों को नमन

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों ने किया वीर शहीदों को नमन

बहुत बलिदान के बाद मिली देश को आजादी – रामजी गिरि

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में नगर के रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक , नगर में स्थित गांधी प्रतिमा, सुबाष चन्द्र बोस व पंडित नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी के वीर शहीदों को नमन किया।कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि बड़े त्याग व बलिदान के बाद देश को आजादी मिली। 9 अगस्त को गांधी जी के आह्वान पर लोगों ने अंग्रेजों के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया, यह अभियान देश को आजाद कराने के बाद ही सम्पन्न हुआ। आज जरूरत है कि इन महान सेनानीयों ने जिस लोकतंत्र की कामना की थी,उसे बनाए रखना होगा। कार्यक्रम के दौरान पुरुषोत्तम नारायण सिंह ,मुकुन्द भाष्कर मणि, वरुण राय,आनंददेव गिरि, आनंद श्रीवास्तव,नीलेश मणि, आलोक त्रिपाठी राजन,भरत मणि त्रिपाठी, सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, जुलेखा खातून, अब्दुल जब्बार, ऋषिकेश मिश्र, नागेन्द्र शुक्ल,सुहैल अंसारी,मानवेन्द्र तिवारी,आनंद शंकर, मधु शर्मा, मनोज मणि,सुनील द्विवेदी, प्रेमलाल भारती,उत्तेज मिश्र, राजकुमार यादव,सच्चिदानंद मिश्र,जवाहर बरनवाल, रमाशंकर यादव,,कमलेश मिश्र,धर्मेन्द्र पाण्डेय,रविन्द्र मल्ल, संदीप पाण्डेय, शहनवाज जफर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments