
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में, बेलघाट थानान्तर्गत कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर हुए हमले से नाराज कांग्रेसजनों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही की मांग करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में पुलिस अधीक्षक अपराध (एस.पी. क्राइम इन्दू प्रभा) एवं एस.पी. नार्थ मनोज कुमार अवस्थी को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि गोरखपुर में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है, लोेग पुलिस एवं कानून को ताक पर रखकर अपराध कर रहे हैं, इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है। बेलघाट थानान्तर्गत कुछ अराजक तत्वों द्वारा कांग्रेस के सिपाही को सरेआम बुरी तरह मारे पीटे। सम्बन्धित थाना को घटना की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे पीड़ित परिवार डरा, सहमा हुआ है। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है, न्याय के लिए सड़क पर उतरना पड़ा तो सड़क पर उतरकर न्याय के लिए आन्दोलन होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, महेन्द्र नाथ मिश्रा, अनुराग पाण्डेय, तौकीर आलम, योगेश प्रताप सिंह, विख्यात भट्ठ, राजकुमार यादव, पंकज पासवान, ऋषिचन्द आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस