Friday, November 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्र नेताओं के रिहाई के लिए कांग्रेसियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य...

छात्र नेताओं के रिहाई के लिए कांग्रेसियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली दंगो की साजिश के मामले में जेल में बंद छात्र नेता उमर खालिद व गुलफिशा फातिमा व अन्य की जमानत याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने ही फैसलों और आदेशों का उल्लंघन करते हुए खारिज कर दिए जाने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इस्लाम खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के मुख्य न्यायाधीश श्री डी वाई चंद्रचूड़ को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार अलका सिंह को सौंप कर न्याय की मांग किया है। इस दौरान प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि इन छात्र नेताओं को देश की न्याय व्यवस्था में संपूर्ण विश्वास है, इस तरह के कई मामलों में न्यायालय ने जमानत दिया है, इस मामले में भी इन पर उसी तरह से न्याय की जरूरत है। जिलाध्यक्ष इस्लाम खान ने कहा कि इनके जमानत याचिका को भी अन्य मामलों की तरह देखा जाय जिससे कि इनके साथ भी न्याय हो सके। ज्ञापन देने वालों में लालसाहब यादव, प्रेमलाल भारती,डॉ नरेन्द्र यादव, डॉ याहिया अंजुम,डॉ इम्तियाज अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी,मोहम्मद हफीज अंसारी, मकसूद अहमद,जाकिर हुसैन, मुबारक, गयासुद्दीन खान,अब्दुल खालिक,सगीर अहमद,मैनुद्दीन, एकराम अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments