July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कर्नाटक की जीत पर झूमे कांग्रेसी,मिठाई बांटा-मनाया जश्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर स्थानीय कांग्रेसजनों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में लाजपत भवन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मतगणना के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस की बहु प्रतिक्षित जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी और उत्साह से झूम उठे।कर्नाटक की जीत से गदगद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह जीत राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की मेहनत और शान्ति और सद्भावना की राजनीति की जीत है।कर्नाटक में राहुल गाँधी ने नफरत की राजनीति की दुकान बंद कर दिया है,अब पूरे देश में मुहब्बत की राजनीति चलेगी।कर्नाटक की जनता ने नफरत की खेती करने वालों को बुरी तरह से नकार दिया है।भ्रष्टाचार और अहंकार की हार हुई है, कर्नाटक की जनता ने इतिहास रच दिया। इस दौरान मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, नगरपालिका के कांग्रेस प्रत्याशी राधारमण पाण्डेय,जिला सचिव भोला तिवारी,वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्त,डा. उमेश प्रसाद,संतोष तिवारी, जितेन्द्र जायसवाल,इमरान मलिक, व्यास दुबे आदि मौजूद रहे।