July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांग्रेसियों ने मनाई गांधी व शास्त्री की जयंती विश्व के शांति दूत थे गांधी – डॉ धर्मेंद्र

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एक गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया।कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से गाँधी चौक जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा कि आज गांधी जी के सिद्धांतों को बचाने की जरूरत पड़ गई है। जिला सचिव डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि गांधी जी विश्व के शांति के दूत थे । वह अहिंसा के पुजारी थे । ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि वह आजादी के महानायक थे । आज देश मे किसानों मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है । इनको न्याय दिलाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी । गोष्ठी को दीनदयाल प्रसाद, प्रेमलाल भारती,मनोज सिंह, गोविंद मिश्र, सत्यम पांडेय,संजय गुप्ता,रामविलास तिवारी ,लालसाहब यादव ,उपेन्द्र कुमार, ,जयराम उपाध्याय ,रोहित यादव ,बदरे आलम,रमाशंकर प्रसाद,डॉ याहिया अंजुम, सूच्चन खान,अशोक गुप्त आदि ने सम्बोधित किया ।