क्षेत्र के रुस्तम बहियारी में हुआ मनरेगा बचाओ जन चौपाल का आयोजन
भाटपाररानी, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पूरे देश में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ जन चौपाल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के रुस्तम बहियारी में जन चौपाल का आयोजन किया।कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चौपाल को सम्बोधित करते हुए भाटपाररानी से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचन्द यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों, मजदूरों के विकास व उत्थान की कोई चिंता नहीं है, यह मजदूर विरोधी लोग हैं।मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को समाप्त कर यह सरकार गरीबों को उनके हाल पर छोड़ने का मन बना लिया है।कांग्रेस पार्टी इस योजना को बचाने के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा कि यूपीए सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया था कि रोजगार के लिए किसी भी मजदूर को परिवार छोड़ कर परदेश न जाना पड़े, लेकिन यह सरकार इसे बंद कर मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता इस योजना को पुनः स्थापित करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है इसके लिए गांव गांव जाकर चौपाल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मनरेगा के जिला कोआर्डिनेटर सत्यप्रकाश मिश्र अंशु ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही मजदूरों का हित चाहती है। चौपाल को ब्लॉक अध्यक्ष सत्यपाल सिंह कुशवाहा, वरुण राय,विनोद दूबे, धुर्व प्रसाद आर्य,सलीम अली,सत्यम पांडेय,गौरीशंकर यादव,एडवोकेट शालिनी,छोटेलाल यादव,रामअवध यादव, रवींद्र मल्ल आदि ने सम्बोधित किया।
