5
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय टाउन हॉल देवरिया पर आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 24 अगस्त को दिन में 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पदभार ग्रहण करेंगे,नए प्रदेश अध्यक्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाएगा. देवरिया जिले से जयदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में लगभग 500 कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए 23 अगस्त को लखनऊ कूच करेंगे।
24 अगस्त को अजय राय वाराणसी से लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ की सीमा में प्रवेश होने पर जगह-जगह नए प्रदेश अध्यक्ष का ढोल नगाड़ों से कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. अजय राय के लखनऊ आने से कांग्रेस में ऊर्जा का संचार होगा, उन्होंने कहा कि अजय राय की राजनीति जमीनी है और कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है। त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले अजय राय को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपकर बड़ा दांव चला है। अजय राय की पहचान जुझारू नेता की है, जुझारू नेता की वजह से कार्यकर्ताओं को भी सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरने में मनोबल बढ़ता है। अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोंककर अपने संघर्षों को साबित किया है।
बैठक में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम नारायण सिंह,विजय बहादुर सिंह,भागीरथी प्रसाद, आनंद देवगिरी, मुकुंद भास्कर मणि, नागेंद्र शुक्ला, ऋषिकेश मिश्रा, भरत मणि, विजय शेखर मल्ल, जुलेखा खातून,सुनील तिवारी, रामअशीष साहनी, सुभाष राय, विजय शंकर मिश्रा,शंभूनाथ दीक्षित, दीपक पाण्डेय,रंजय पाण्डेय, उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र पाण्डेय, पन्नालाल पाठक,रजनीश प्रसाद, गिरिराज तिवारी, बद्रीनारायण दुबे, मृत्युंजय तिवारी, संदीप पाण्डेय,विनोद दुबे, मधु शर्मा, मिर्जा खुर्शीद अहमद,रीता,संजीव मिश्रा, शिव शंकर सिंह, रविंद्र मल्ल, शेरु, उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन