Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकांग्रेस कार्यकर्ता थाने में लेकर पहुंचे चूंड़िया

कांग्रेस कार्यकर्ता थाने में लेकर पहुंचे चूंड़िया

स्थानीय पुलिस प्रशासन भाजपा की एजेंट: विनय सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 19 जून कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राहुल गांधी के 53 वें जन्मदिन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवाबगंज व जिला कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में, ग्राम पंचायत सतीजोर में बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण किया। और वृक्षारोपण करने के पश्चात् विगत माह में एक असामाजिक तत्व के द्वारा कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र व अपमान जनक टिपण्णी करने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस जनों के द्वारा नवाबगंज थाना व जिला पुलिस प्रशासन को दिए गए कई प्रार्थना पत्रों पर अब तक उक्त अमानवीय ब्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कानूनी कार्यवाही न होने की दशा में , दोषी ब्यक्ति के आवास पर आक्रोश प्रदर्शन करके सतीजोर से थाना मुख्यालय नवाबगंज तक राहुल गांधी सम्मान संकल्प मार्च निकाल कर । उपरोक्त गंभीर प्रकरण पर उदासीन रवैया अपनाने वाले जिम्मेदार थाना अध्यक्ष को चूंड़िया सौंपने पहुंचे, ताकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पुलिसिया कारनामों की कलई खुल सके। कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन भाजपा की एजेंट की तरह कार्य कर रही है, जिसे हम लोगो ने अपने शीर्ष नेतृत्व से सदन के अन्दर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य बिन्दुओं में शामिल किए जाने हेतु अपील की है। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेशं चन्द मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व अपने जननायक राहुल गांधी के सम्मान के लिए हम लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, इसके लिए किसी भी तरह के संघर्ष करने के लिए सेवादल तत्पर है। इस अवसर पर मोहम्मद इशारत खान, मूलचन्द राव, अवधराज पासवान बृजेश पाण्डेय, शिवम् पाण्डेय, संदीप गौतम, एहसान वारिस, अब्दुल अजीज, राम नरेश यादव, संजीव मदेशिया , अमर सिंह वर्मा, मोहम्मद हसन बाबा मैलानी शाह वारसी, सुन्दर लाल तिवारी, गयासुद्दीन, शमशुद्दीन खान, उस्मान इदरीस, बंसी लाल यादव, मोहम्मद इदरीस खान, सलाम खान, हजरत अली, अमीरूद्दीन खान, मोलहे प्रसाद अलामुद्दीन खान, सहित तमाम लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments