
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय बुनकर कॉलोनी पर की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि कल्पनाथ राय की पूर्ण तिथि को धूमधाम से जिला कार्यालय बुनकर कॉलोनी पर मनाई जाएगी। कार्यकर्ताओं ने कल्पनाथ राय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कल्पनाथ राय मऊ जनपद के जनक हैं उन्हें पूर्वांचल के विकासपुरुष के रूप में जाता है, कांग्रेस पार्टी उनके योगदान को भूल नहीं सकती।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि 6 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय पर धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि कल्पनाथ राय कांग्रेस पार्टी के पुरोधा थे वह केवल मऊ में नहीं बल्कि पूर्वांचल के सभी जिलों में विकास का डंका बजाया, ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि मनाने में कांग्रेस अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि कल्पनाथ राय की पूर्ण तिथि का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा सभी कार्यकर्ता मिलकर के उनके पूर्ण तिथि को मनाने के लिए कटिबद्ध है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमन पाण्डेय, अकरम प्रीमियम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिकंदर प्रसाद, खालिद अंसारी, उमाशंकर सिंह, छोटेलाल गौतम, मधुसूदन त्रिपाठी, वीरेंद्र कुशवाहा, ओम नारायण शर्मा, सुरेंद्र राजभर, त्रिभुवन भारती, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्रभान यादव, ख्वाजा गुड्डू, अजय गुप्ता, नागेंद्र पाण्डेय, मुस्तकीम, आफताब आलम, कार्यालय सचिव रामकरण यादव, मनसा राजभर, शाहिद फारुकी, संजय सिंह, मुकेश राजभर, रामप्रवेश सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी