Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर, सौंपा ज्ञापन

सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर, सौंपा ज्ञापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l केंद्र सरकार द्वारा घरेलू सिलेंडर पर 50 रूपये बढ़ोतरी किये जाने को लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। कांग्रेस कमेटी ने शहर में मार्च किया। इसके बाद सभी सिर पर सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे। यहाँ पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये का इजाफा कर दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में नाराजगी है। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी महंगाई के विरुद्ध मार्च पर निकले। सभी ने भाजपा पार्टी और सरकार पर महंगाई को बढ़ावा देने, गरीबों का ध्यान न देने, सरकार द्वारा आम लोगों को होली पर महंगाई तोहफा देने समेत अन्य नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
इसके बाद सभी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। कुछ कार्यकर्ता सिर पर सिलेंडर लेकर पहुँचे। यहाँ पर सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को दिया। इस दौरान नदीम अहमद, मुनउ मिश्रा, कमला सोनी, भावेश प्रताप पाठक, देवेंद्र कुमार, शरीफ बाबू, मुस्तकीम सलमानी, कृष्ण कुमार मिश्र समेत अन्य लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments