
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 मुलायम सिंह यादव ने गरीबी से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के रक्षामंत्री तक का सफर तय किया। मुलायम सिंह यादव ने जहां पिछड़ों को ताकत दिया वहीं अन्य सभी समाजों को भी अपने साथ जोड़े रखा। वह एक व्यवहार कुशल नेता थे जिनका सभी राजनैतिक दलों के साथ मधुर सम्बन्ध रहा।
राय ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव कमी पूरा करने वाला पिछड़े वर्ग का कोई नेता आज दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम