बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मनियर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अभिषेक पाठक (35 वर्ष) का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अचानक बिगड़ी तबीयत और इलाज के दौरान मौत से परिजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक और आक्रोश दोनों देखने को मिला। सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकन्दरपुर लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। दोपहर लगभग 1:30 बजे उनकी स्थिति फिर गंभीर हो गई। परिजन उन्हें तत्काल दोबारा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। इलाज के दौरान सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। अभिषेक पाठक की मौत की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल पहुँच गई। कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में हंगामा भी हुआ। स्थिति को संभालने के लिए क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक और चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अश्वनी मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और परिजनों व कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमाशंकर भी अस्पताल पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और पार्थिव शरीर को घर ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने पुलिस को लिखित रूप से दिया कि वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। इसके बाद शव को परिजन घर लेकर चले गए। अचानक हुई इस मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। युवा कांग्रेस नेता अभिषेक पाठक अपने सक्रिय राजनीतिक कार्यों और संगठन में योगदान के लिए जाने जाते थे।