बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गाँधी जी के दिशानि र्देश पर चल रहे भारत जोडो पदयात्रा के क्रम में आज खुटेहना बाजार से योगेन्द्र धाम रेलवे स्टेशन तक पदयात्रा निकालकर देश व समाज मे अमन चैन, विकास, तथा नफरत छोडो, भारत जोडो का जनजागरण करके जनहित में योगेन्द्र धाम रेलवे स्टेशन की उपेक्षा तथा बदहाली को लेकर माँगपत्र जिलाधिकारी बहराइघ एवं रेलवे प्रशासन के माध्यम से रेलमँत्री भारत सरकार को भेजा गया। इस अवसर पर काँग्रेस नेता विनय सिँह ने कहा कि योगेन्द्र धाम रेलवे स्टेशन का ठेका समाप्त करके उसे हाल्ट के जगह पूर्ण रूप में रेलवे स्टेशन बनाया जाए क्योकि यहां से गिलौला श्रावस्ती से लेकर हुजूरपुर करनैलगँज तक तथा पयागपुर से बहराइच गोण्डा मार्ग पर कई किमी के दैनिक रेलयात्रियोँ व आम जनमानस को रेल सफर की सुविधा मिलती है, किँतु उक्त रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म सतह काफी नीचा होने से बृद्ध विकलाँगबच्चो महिलाओं सहित सम्पूर्ण क्षेत्रीय रेलयात्रियोँ को ट्रेनो मे चढने व उतरने मे काफी मशक्कत करनी पडती है ।तथा बहुत,सेलोगौ को ट्रेन सफर कोशिश करने व चाहने के बावजूद भी छूट जाती है। साथ ही यात्रियो,को रेल टिकट भी समय से न मिलने की दशा मे उन्हे चिलवरिया व पयागपुर स्टेशन से टिकट लेना पडता है। तथा काफी लोग चाहने के बाद भी टिकट लेकर सफर करने से वंचित रह जाते हैं। जिससे रेलवे प्रशासन को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि योगेन्द्र धाम रेलवे स्टेशन पर शौचालय, टीनसेट,समुचित प्रकाश, व पेयजल आदि व्यवस्थाओ का सुदृढ़ीकरण जनहित में अत्यंत जरुरी है ताकि रेलयात्रियोँ को सुगमता से यात्रा करने मे आ रही कठिनाइयों से निजात मिल सके। इस दौरानकाफी सँख्या में रेलवे पुलिसबल तथा पयागपुर थाना प्रशासन व अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे ।पदयात्रा करके माँगपत्र सौँपने वालो मे दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव एहसान वारिस रामदीन गौतम रमेश मिश्रा विपुल मिश्रा राम सकल शुक्ल राजेन्द्र सिँह राम नरेश यादव श्रीराम कोरी एडवोकेट स्वदेश कुमार सिंह, भोलानथ मिश्र पुष्पा गौतम नीरज शुक्ला महादेव यादव सी एम पी सिँह जहीर अब्दुल रहमान राजू मुस्तफा पूनम शुक्ला श्री देवी गँगाजलि बिट्टू कलावती सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि