सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता क्षेत्र के जमुआ निवासी हंसनाथ तिवारी व रुद्रपुर निवासी कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव सौरभ मिश्र के परिवार के चार लोगों के मार्ग दुर्घटना में असामयिक निधन पर कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस के जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि कांग्रेस व समाज के लिए हंसनाथ तिवारी जी का सम्पूर्ण जीवन समर्पित रहा उनके निधन से समाज व पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा की फुलवरिया चौराहे के पास हुए मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों व चालक के असामयिक निधन से दुखी परिवार के लोगों को भगवान संबल प्रदान करें।शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी, चंद्रमोहन पांडेय,अभिनीत उपाध्याय, सत्यम पांडेय, अखिलेश मिश्र, शीत कुमार मिश्र,परमानन्द प्रसाद, संजय गुप्ता, मोहन प्रसाद, दीनदयाल यादव, केदार दूबे, लालसाहब यादव, राजेन्द्र तिवारी, संतोष तिवारी, नवलकिशोर पांडेय, दयाशंकर यादव,आगरेनाथतिवारी, डॉ नरेन्द्र यादव, चुन्नु श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन