July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांग्रेस नेता की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु एक घायल

कांग्रेसियों ने बैठक कर जताया शोक दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस के परसिया भंडारी न्याय पंचायत के अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद उम्र 58 वर्ष व ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहित यादव किसी कार्य से मोटरसाइकिल से सोमवार को गोरखपुर गए थे।लौटते समय देर शाम मोतीराम अड्डा के पास बाइक को किसी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जब तक इन दोनों को अस्पताल ले जाया जाता रमाशंकर प्रसाद की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जबकि घायल रोहित यादव उम्र 34 वर्ष को अस्पताल पहुँचाया गया।इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिवार व गांव में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेज दिया।
निधन की सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि की की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर बैठक कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा घायल रोहित यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। शोक व्यक्त करने वालों में भागीरथी प्रसाद, डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र,गोविंद मिश्र,दीनदयाल प्रसाद, सत्यम पांडेय, बदरे आलम,प्रेमलाल भारती,दीनदयाल यादव, मोहन प्रसाद,अखिलेश मिश्र,, वशिष्ठ मोदनवाल,परमानन्द प्रसाद, राहुल मिश्र, डॉ याहिया अंजुम,रामविलास तिवारी, उमेश तिवारी, संजय गुप्ता,चुन्नु श्रीवास्तव ,लालसाहब यादव मनीष रजक आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।