December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बस्ती में कांग्रेस कमेटी अल्संख्यक सगठन का होगा विस्तार

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
कांग्रेस कमेटी अल्संख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बस्ती में सांगठनिक विस्तार करते हुये महफूज़ अली एडवोकेट को जिला चेयरमैन, सलाहुद्दीन उर्फ अच्छे भाई को शहर चेयरमैन का दायित्व सौंपा है। साथ ही अपेक्षा व्यक्त की है कि इनके नेतृत्व व मार्गदर्शन से जनपद में एक मजबूत संगठन खड़ा होगा और अल्पसंयक हितों के लिये समय समय हर स्तर का संघर्ष किया जायेगा।
प्रदेश सचिव डा. वाहिद सिद्धीकी ने कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकारें अल्पसंख्यकों हितों को दरकिनार कर नीतियां बना रही हैं। लोकतांत्रिक देश में सरकारों की जिम्मेदारी है कि, हर वर्ग का हित सुरक्षित रखा जाये लेकिन मौजूदा सरकारें दोहरी नीति पर काम कर रही हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य नही हो सकता। उन्होने कहा भारत को आजादी दिलाने और वैश्विक पहचान दिलाने में हिन्दुओं, मुसलमानों, सिक्खों का बराबर योगदान रहा है।
ऐसे में किसी एक कम्यूनिटी को टारगेट कर नीतियां बनाने वाली सरकारों को मुहतोड़ जवाब देना होगा। महफूज़ अली एडवोकेट को चेयरमैन, तथा सलाहुद्दीन उर्फ अच्छे भाई को शहर चेयरमैन बनाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डा. किताबुल्लाह, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, रामजियावन, प्रेमशंकर द्विवेदी, शौकत अली नन्हू, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ सुरेन्द्र मिश्रा, अलीम अख्तर, नफीस अहमद, नोमान अहमद, फिरोज अहमद सिद्धीकी, वारिस अली सिद्धीकी, मो. रफीक खां, अबू आकिब ने बधाई एवं शुभकामनायें दिया है।