ऑटो स्टैंड और शहरवासियों को पार्किंग से निजात दिलाना होगा प्रमुख मुद्दा विष्णु कुशवाहा
मऊ ( राष्ट्र की परंपरा)
मऊ नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विष्णु कुशवाहा ने अपने कई सभासदों के साथ नामांकन दाखिल किया साथ ही साथ अदरी नगर पंचायत के अधिकृत उम्मीदवार जेवा परवीन ने भी अध्यक्ष पद से नामांकन किया नामांकन दाखिल करने के पश्चात मऊ शहर के शहर अध्यक्ष और अधिकृत प्रत्याशी विष्णु कुशवाहा ने कहा कि ऑटो स्टैंड बनाने एवं नगरवासियों को पार्किंग की व्यवस्था कर जाम से निजात दिलाना मेरा पहला लक्ष्य होगा इसके साथ बजबजाती नाली से निजात सहित जल निकासी स्वच्छ पानी जैसे तमाम मुद्दों से नगर वासियों को राहत देने का काम करूंगा नामांकन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनक कुशवाहा सुरेश बहादुर सिंह अमरेश चंद्र पाण्डे घनश्याम सहाय अकरम प्रीमियर पूजा राय मधुसुदन त्रिपाठी संजय यादव रमन पाण्डे उमाशंकर सिंह कैलाश चौहान अवनीश सिंह सफीक डायमंड खालिद अंसारी रफी अतहर वकील अहमद मनोज गिहार महेंद्र गुप्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह मंशा राजभर मीना भारती त्रिभुवन भारती विनोद कुमार तौसीफ ईलाही अबुल फैज शैंलेद्र सिंह संजय मौर्या रोशन अली गांधी अबुल कलाम खालिद सागर मुजम्मिल जमाल अजीजुर रहमान खजांची इत्यादि शामिल रहे।
More Stories
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति
सावधान क्यू आर कोड लिया है तो पहले पढ़े ये खबर