
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत मझौली राज से कांग्रेश के उम्मीदवार पारसनाथ निषाद का पर्चा दाखिला आज सलेमपुर तहसील में हुआ जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद्र यादव अखिलेश मिश्र धर्मेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे इन लोगों ने पारसनाथ निषाद को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी इस पर्चा दाखिले से पहले उम्मीदवार ने पूरे नगर पंचायत मझौली राज में गाजे बाजे के साथ भ्रमण किया और जनता का आशीर्वाद लिया पारसनाथ निषाद ने समर्थको के साथ मझवली राज स्थित दुर्घेशवर नाथ मंदिर और भगड़ा भवानी मंदिर पर आशीर्वाद लिया उसके बाद सलेमपुर तहसील में आकर समर्थको के साथ पर्चा दाखिला किया ।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति