July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने पर्चा दाखिला किया

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत मझौली राज से कांग्रेश के उम्मीदवार पारसनाथ निषाद का पर्चा दाखिला आज सलेमपुर तहसील में हुआ जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद्र यादव अखिलेश मिश्र धर्मेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे इन लोगों ने पारसनाथ निषाद को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी इस पर्चा दाखिले से पहले उम्मीदवार ने पूरे नगर पंचायत मझौली राज में गाजे बाजे के साथ भ्रमण किया और जनता का आशीर्वाद लिया पारसनाथ निषाद ने समर्थको के साथ मझवली राज स्थित दुर्घेशवर नाथ मंदिर और भगड़ा भवानी मंदिर पर आशीर्वाद लिया उसके बाद सलेमपुर तहसील में आकर समर्थको के साथ पर्चा दाखिला किया ।