
पीजी कॉलेज में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं डॉ विपिन
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) l जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विपिन यादव को दिल्ली से प्रकाशित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका समसामयिकी शोध/अनुसंधान आधारित अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका का एसोसिएट संपादक नियुक्त किया गया। डॉ विपिन यादव इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका नया परिमल के सहायक संपादक के रूप में अद्यतन कार्य भी कर रहे हैं lउक्त जानकारी देते हुए डॉ विपिन यादव ने बताया कि पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नीरव अडाल्जा ने उन्हें एसोसिएट संपादक नियुक्त किया है इस पत्रिका के संपादन में एसोसिएट संपादक के रूप में अमेरिका के एलीरेजा डिहारो, मलेशिया के डॉ अहमद रश्मि अल्बर्टा, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टइंडीज के डॉ गाबरियल जूलियन, अहमदाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नरेश शाह भूटान के डॉ सोनम टोब्याज, अमेरिका के डॉ शशिकांत गुप्त अग्रसेन महाविद्यालय कोलकाता बंगाल के डॉ माजिद मियां जैसे विद्वत जन भी पत्रिका के संपादन के कार्य में जुटे हुए हैं। डॉ विपिन यादव ने बताया कि देश और दुनिया के इन विद्वानों के साथ मुझे भी कार्य करने का अवसर मिला है यह मेरे लिए बड़ा साहित्यिक अवसर है।
डॉ विपिन यादव को अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका का एसोसिएट संपादक नियुक्त होने पर प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ,प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर उमेश यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दिया है ।
More Stories
कोई लक्ष्य बड़ा नहीं, सतत परिश्रम, अनुशासन, डेडिकेशन व अभ्यास से बड़ी से बड़ी मंजिल होगी हासिल- डीएम
घर से न निकले खाली पेट हो सकते है हीट स्ट्रोक के शिकार- डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी
बेखौफ संचालित हो रहे बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़