Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद पद पर आसीन होने वाले सभी सांसद सदस्यों को बधाई-अशफ़ाक मेकरानी

सांसद पद पर आसीन होने वाले सभी सांसद सदस्यों को बधाई-अशफ़ाक मेकरानी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
देश मे हुए आम लोक सभा चुनाव मे जीत दर्ज कर सदन मे पहुंचने वाले देश के सभी सांसद सदस्यों को, ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी राजनैतिक दल से ऊपर देश हैं। उससे पहले हम सब एक हैं उम्मीद है देश के संविधान कानून की सपथ लेते हुए सभी सांसद सदस्य गण अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ साथ देश प्रदेश मे बिना भेद भाव सर्व धर्म समभाव स्थापित कर, जाति धर्म पंत मजहब से ऊपर उठकर अपने पद का सदुउपयोग करेंगे। ये कामना करते हुए देश भर के सांसद सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments