Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआई पी एस कैडर मिलने पर दी बधाई

आई पी एस कैडर मिलने पर दी बधाई

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विगत दिनों सलेमपुर विकाश क्षेत्र के ग्राम सोहनाग निवासी
आदित्य कुमार पुत्र उमाशंकर प्रसाद का चयन संघ लोक सेवा आयोग में हुआ था इनके गृह आगमन पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने रेलवे स्टेशन से गांव तक ढोल तासे के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया था । इनको आई पी एस कैडर मिला है जिस पर इनके चाचा पूर्वोत्तर रेलवे- गोरखपुर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ACM) के पद पर कार्यरत शिव शंकर प्रसाद ने ढेरो बढ़ाई दी और पत्रकारों से बात करते हुए कहा की यह क्षेत्रीय लोगो के लिए और मेरे लिए गर्भ का विषय है की आदित्य कुमार का चयन संघ लोक सेवा आयोग में हुआ और उनको आई पी एस कैडर मिला ।आदित्य कुमार के पिता सी आर पी एफ में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है और इनकी माता गृहणी है । आदित्य कुमार को संघ लोक सेवा परीक्षा 2023 में861वीं रैंक मिली थी। आई पी एस कैडर मिलने पर माकपा नेता का० सतीश कुमार, रामनिवास यादव, प्रेमचन्द यादव, हरे कृष्ण कुशवाहा,संजय गोड़,बालविन्दर मौर्या, सुशील यादव, संतोष गिहार, शिव शंकर यादव, सिकन्दर कुमार,गोलू पासवान,राम छट्ठू चौहान, विशाल गुप्ता,राजेश गोड़,अनुराग कुमार, पियूष कुमार एवं सृजन वेलफेयर सोसायटी के डायरेक्टर यशवन्त सिंह, चुनमुन सिंह सहित सलेमपुर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयांँ ज्ञापित किया और खुशि जताया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments