December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परास्नातक भूगोल विभाग में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज, आश्रम बरहज, के परास्नातक भूगोल विभाग में गुरुवार को एक अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। एम. ए. प्रथम सेमेस्टर भूगोल के विद्यार्थियों का एम.ए.तृतीय सेमेस्टर भूगोल के विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.एन.तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और साथ ही एक दूसरे से अपने अनुभव को साझा करने का उपयुक्त मंच होता है, जहां सीनियर छात्राओं द्वारा अपने अनुभव से नवागत छात्र-छात्राओं को आने वाली दिक्कतों के प्रति आगाह करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं। इस अवसर पर परास्नातक भूगोल विभाग की पूर्व छात्रा एवं यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालीफाई प्रियंका मद्धेशिया ने लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करे इसके लिए अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूगोल विभाग के डॉ विनय तिवारी ने किया डॉ. तिवारी ने नवजात छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया और कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन एवं पुष्पर्चन से शुरू हुआ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कृति तिवारी व साधना गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को डॉ.शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुनीत तिवारी, प्रवीण सागर, नागेंद्र भारती सुधीर सिंह, प्रीति तिवारी, मधु मिश्रा, अंशिका सिंह, स्नेहा दीक्षित, पूजा यादव उपस्थित रहे।