
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपदीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कोने-कोने से माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यापकों ने भाग लिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरानी पेंशन को सरकार द्वारा बहाल करने की मांग की गई साथ ही साथ कहा गया कि कम से कम सरकार कोई भी हो उन्हें अध्यापकों का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि अध्यापक ही विद्यार्थियों को पढ़ा लिखा कर विभिन्न क्षेत्रों में भेजने का काम करता है चाहे वह डीएम हो एसपी हो इंजीनियर हो या सचिवालय में बैठे सचिव ,क्योंकि बिना गुरु के शिक्षा अधूरी रह जाती है। इसलिए कम से कम शिक्षकों का मान सम्मान करने के लिए सरकारों को चाहिए कि इनके साथ अन्याय न करें ।अनेक
वक्ताओं ने कहा कि हम अपने पेंशन बहाली की लड़ाई आखरी दम तक लड़ते रहेंगे, आज नहीं तो कल हमारी मांग पूरी होगी हमें पूरा विश्वास है।
इस मौके पर विभिन्न अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन तारिक एजाज और अध्यक्षता रामजन्म ने किया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम