December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीडीए चौपाल में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अमर्यादित बयान की गई निंदा ।

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय नेतृत्व के अह्वान पर पथरदेवा विधान सभा के मलसी चौराहे पर पीडीए चौपाल लगा कर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के उपर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अमर्यादित बयान की निंदा कि गयी। चौपाल को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा की संवैधानिक सरकार के गृह मंत्री द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब बीआर अंबेडकर के उपर कि गयी अमर्यादित टिप्पणी निहायत अफसोस जनक व निंदनीय है। बात और मुख्य अतिथि चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की सत्ता के अहंकार मे भारतीय जनता पार्टी व उसके नेताओें मे सामान्य शिष्टाचार भी अब शेष नही बचा है। उन्हे अब देश के महापुरुषों का भी मजाक उडाने मे शर्म नही आ रही,पर वह यह भूल रहे हैं।की सदन मे उन्हे जो बोलने की ताकत मिली है वह बाबा साहब की व पीडीए समाज की देन है।यदि पीडीए समाज ने उन्हे झोली भर भर के अपना वोट नही दिया होता तो आज वे बाबा साहब का उपहास नही उडा पाते।पीडीए समाज की तरफ इशारा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की आप के ताकत के दम पर सरकारें बनती और बिगडती हैं पर सरकार मे बैठे लोगों को इस बात का गुमान नही होना चाहिए की वो हमारे महापुरुषों से उपर हैं। श्री यादव ने कहा की बात बात पर पिछडे होने का रोना रोने वाले प्रधानमंत्री आखिर करोडों पिछडों और दलितों के मसीहा बाबा साहब के अपमान पर चुप क्यों हैं? आखिर क्या कारण है की बाबा साहब का अपमान करने वाले गृहमंत्री पर कार्यवाही नही हो रही है?श्री यादव ने कहा की पीडीए समाज का अपमान हम समाजवादी लोग कत्तयी बर्दास्त नही करेंगे। पीडीए समाज के हि कुछ स्वार्थी नेताओं ने निजी स्वार्थ के चक्कर मे पीडीए समाज की एकता को खंडित कर भाजपा की गोद मे बैठ कर सत्ता की मलाई काट रहे हैं।पर पिछडे दलितों के सम्मान व हक की बात आने पर इन्हे सांप सुंघ जाता है,पर पीडीए समाज ने विगत लोकसभा चुनाव मे इन नेताओं को भी इनकी औकात बता कर अपनी निष्ठा अखिलेश यादव मे दिखाई है। श्री यादव ने भाजपा की बखिया उधेडते हुए कहा कहा की यह देश मनुस्मृति व नागपुरिया कानून से नहीं बाबा साहब के संविधान से हि चलेगा।हम पीडीए की बात करते हैं तो भाजपा के लोग अगडों को भडकाते हैं पर समाजवादी पार्टी अगडों के खिलाफ नही है।हम जेपी,लोहिया,जनेश्वर मिश्रा व मोहन सिंह को मानने वाले लोग हैं हम जाति के आधार पर भेद नहीं करते।श्री यादव ने पीडीए समाज से अपील करते हुए कहा की हमारे नेता अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी किसी किमत पर बाबा साहब का अपमान बर्दास्त नहीं करेगी आइए पीडीए के सम्मान की रक्षा के लिए अखिलेश यादव के साथ आकर समाजवादी पार्टी को मजबुत करें। तभी हमारे आरक्षण व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो पाएगी।पूर्व ब्लाक प्रमुख तरकुलवा अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि सपा शिक्षा,रोजगार के निरंतर प्रयास कर रही है।वही भाजपा जाति समुदाय एवं धर्म को बढ़ावा दे रही है।
जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी पथरदेवा डॉ विवेक सिंह पटेल ने कहा है कि अमित शाह जिस संविधान रचयिता हम पिछड़े,दलितों,शोषितों एवं वंचितों के भगवान डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में अमर्यादित बयान दिया है।यदि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को हटा दिया जाए तो अमित शाह स्वयं सोच ले कि वो उस पद तक पहुँच पाते कि नहीं सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी जिस आधार पर खड़े हैं उसी को भूल जा रहा है। आने वाले चुनावों में पिछड़े, दलित, शोषित,वंचित निश्चित रूप से इस कुकृत्य का जवाब अपने वोट के द्वारा देगी I चौपाल की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्षता फखरुद्दीन ख़ान व संचालन भगवती मिश्र ने किया।चौपाल मे वरिष्ट नेता संजय कुमार मल्ल,राकेश राय राजगीर,मंजूर अहमद,भैरव यादव,बैजनाथ मिश्र,विवेक सिंह,सुभाष पाठक,सद्दाम हुसैन,मंजूर हसन,शिवाजी राय,आफताब आलम,मंजर हुसैन,ओम प्रकाश यादव,मुराद अली बेग,मो फतेह,मुराद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।