Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब पडरौना ने रचा इतिहास, एन ईआर इंदारा को 4–0...

कंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब पडरौना ने रचा इतिहास, एन ईआर इंदारा को 4–0 से रौंदकर बनी चैंपियन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज सिसवा के खेल मैदान में आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। रोमांचक फाइनल में कंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब पडरौना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एन ईआर इंदारा को एक तरफा मुकाबले में 4–0 से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल मुकाबले का शुभारंभ सिसवा नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी अनूप जायसवाल ने किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पूरे 90 मिनट तक तेज, अनुशासित और दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला खेल देखने को मिला।
मैच के पहले हाफ के 10 वें मिनट में पडरौना टीम के जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी फ्रैंक ने शानदार गोल कर स्कोर की शुरुआत की। इसके ठीक 20 वें मिनट में जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी भरत ने बेहतरीन मैदानी गोल कर टीम को 2–0 की मजबूत बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद भी पडरौना का आक्रमण जारी रहा। दूसरे हाफ के 15 वें मिनट में एक बार फिर फ्रैंक ने गोल दागकर स्कोर 3–0 कर दिया। मैच के अंतिम चरण में जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी भरत ने चौथा गोल कर जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
मैच के दौरान खेल मैदान के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। अंतिम समय तक एनई आर इंदारा की टीम ने गोल करने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन पडरौना की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने उनके सभी प्रयास विफल रहे।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पंकज तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान जितेंद्र वर्मा, तेज प्रताप चौधरी, प्रवीण सिंह, जावेद अहमद सहित क्लब के पदाधिकारी, संरक्षक एवं हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
इस शानदार जीत के साथ कंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब पडरौना ने न केवल ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि पूरे क्षेत्र में अपनी खेल प्रतिभा का परचम भी लहरा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments