November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीएम किसान सम्मान निधि में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारीगण: सीडीओ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारी को गांव में कैंप लगाकर 15 अक्टूबर तक ई-केवाईसी, आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कराए जाने के संबंध में समीक्षा की गयी।
इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि विभाग के सभी नोडल अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रबंधक जन सेवा केंद्र के साथ समीक्षा बैठक की गई। उनके द्वारा निर्देश दिए गए की सभी कर्मचारी निर्धारित तिथियां पर लगाए गए कैंप में अनिवार्य रूप से पहुंचे जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, बैंक सखी। सभी ऐसे किसान जिनकी ई केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग नहीं हुई है उनका निस्तारण तत्काल इसी कैंप में किया जाए। इस कार्य हेतु सभी खंड विकास अधिकारियों को भी मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जनपद में अभी 43330 कृषक ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है अगर यह किसान इन कैंपों में आकर अथवा स्वतः पीएम किसान ऐप के माध्यम से अपनी ई केवाईसी नहीं करते हैं तो उनकी 15वीं किस्त भारत सरकार से स्वतः रोक दी जाएगी यह कार्य 15 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से कर लें। 16137 कृषक ऐसे हैं जिनकी बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं हुई है वह अपने बैंक शाखा में जाकर एनपीसीआई डीबीटी फ्लैग के साथ करा लें अथवा अपने ग्राम में पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा लें जिससे उनकी आधार की सीडिंग खाते में हो जाएगी।