Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकामरेड काशीनाथ की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

कामरेड काशीनाथ की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को नगरपालिका स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय, काशीनाथ हॉस्पिटल पर कामरेड स्व काशीनाथ की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि।
बताते चलें कि नगरपालिका क्षेत्र
लवरछी बाईपास के पास स्थित काशीनाथ हॉस्पिटल , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर , जिला सह सचिव कामरेड अरविंद कुमार ने कामरेड स्व काशीनाथ की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्प चढ़ाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर कामरेड अरविंद ने उनके संघषों को याद कर कहा कि उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज के गरीबो, मजदूरों , किसानों व नौजवानों के हक की लड़ाई को लड़ते रहे और उन्हें सफलता भी दिलाई।
इसी क्रम में कामरेड रामध्यान कुशवाहा ने कहा कि आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर हम सभी कामरेड बन्धु उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके त्याग व संघर्ष को याद करते हुए, गरीब व शोषित की लड़ाई लड़कर उनके उद्देश्य को आगे बढ़ाए।
इस दौरान कामरेड आजाद,डॉ दिनेश मौर्या, कामरेड कमलेश चौरसिया, कामरेड जितेंद्र कुमार, रतन कुशवाहा, जयसिंह कुशवाहा, अनुज कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, शिवा कुशवाहा, बलवंत आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments