February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कंप्यूटर ऑपरेटर पर वोटर लिस्ट में नाम हेराफेरी करने का आरोप

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका क्षेत्र के मोहाव निवासी डॉ शैलेंद्र जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा जमकर हेराफेरी किया गया हैl उन्होंने बताया कि मैं अपने वार्ड से सभासद पद का प्रत्याशी हूं ,आगामी चुनाव को देखते हुए मैंने कागजात बनवाने के लिए वोटर लिस्ट देखा जिसमें हमारा नाम कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा काट दिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से किये जाने के आदेश पर बीएलओ के द्वारा मेरा नाम पुनः जोड़ दिया गयाl लेकिन कुछ दिन बाद फिर मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया, जिसकी शिकायत लिखित रूप से मेरे द्वारा जिलाधिकारी देवरिया एवं मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से किया गया।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी बरहज गजेंद्र कुमार से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।