
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट-आरसेटी) देवरिया में गुरुवार को कंप्यूटर एकाउंटिंग बैच का शुभारंभ किया गया। इस बैच का उद्घाटन संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर निदेशक विशाल गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को कंप्यूटर आधारित एकाउंटिंग एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है, ताकि वे रोजगार या स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
बैच में देवरिया जिले के 16 ब्लॉक से कुल 35 प्रशिक्षु शामिल हुए हैं, जिन्हें 38 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि में टैली, जी.एस.टी., ई-बुक कीपिंग, इन्वेंटरी मैनेजमेंट आदि विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल अकाउंटिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करते हैं बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के बरिष्ठ संकाय सोमनाथ मिश्रा, संकाय विनय शंकर मणि त्रिपाठी एवं अभिषेक तिवारी (कार्यालय सहायक) व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहें।


 
                                    