महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के परिषदीय विद्यालयों की सूरत संवारने एवं संसाधनों में इजाफे के लिए शासन द्वारा जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत धनराशि यानी 03 करोड़ 25 लाख से अधिक का कंपोजिट ग्रांट जारी कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों को सजाने- संवारने के लिए हर साल छात्र संख्या के अनुसार स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। जिले में 1692 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें 25 का चयन पीएमश्री विद्यालय के रूप में हुआ है। 1692 विद्यालयों के लिए कंपोजिट ग्रांट के रूप में 03 करोड़ 25 लाख रुपये दिए गए हैं। इस ग्रांट में से 10 प्रतिशत धनराशि स्कूलों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर खर्च की जाएगी। इसमें टॉयलेट क्लीनर, साबुन, झाडू, फिनायल, दवाएं आदि खरीदी जा सकेंगी। शौचालय में टूट-फूट की मरम्मत भी कराई जा सकती है। फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्रों की रीफिलिंग सहित अन्य उपकरण की खरीदे भी कंपोजिट ग्रांट के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा स्कूलों की रंगाई पुताई, दरवाजे, खिड़कियों एवं ग्रिल की पेंटिंग भी इस ग्रांट से कराई जाएगी।
विभाग की ओर से मिले टैबलेट के लिए सिम और रिचार्ज के लिए इस ग्रांट से 1500 रुपये प्रति टैबलेट और जहां पर दो टैबलेट मिले हैं, वहां 3000 रुपये काटकर कंपोजिट ग्रांट स्कूलों को भेजी जाएगी। ग्रांट की धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
जिले में हर वर्ष छात्र संख्या के आधार पर कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। इसमें एक से 100 तक छात्रसंख्या वाले स्कूलों को 25 हजार, 101 से 250 तक 50 हजार, 251 से 1000 तक 75 हजार और 1000 से अधिक छात्रों की संख्या होने पर एक लाख रुपये कंपोजिट ग्रांट दी जाती है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रांट को समस्त विद्यालयों में निर्धारित नियमों और मानकों के अनुसार कराया जाएगा।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित