
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला युवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार ने बताया की 30 दिसम्बर मे नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय, खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विकासखंड दुदही के ठाकुर हरिकेश प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें अतिथि न्यू सिवाय हॉस्पिटल के डा. डी के राय और प्रबंधक सुनील कुमार यादव, जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार तथा क्रीडा अधिकारी रवि निषाद, सिकेंदर कुशवाहा, विवेक कुशवाहा, दानिश , जितेंदर सिंह सतनारायण आदि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कब्बड़ी लोहार पट्टी ग्राम की टीम मंथन संस्कार एक्डमी की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त कि तथा कबड्डी प्रतियोगिता मे ठाकुर हरकेश प्रताप सिंह ने दुदही को पराजित कर विजय प्राप्त कि, वही प्रतियोगिता के दूसरे दिन 200 मीटर दौड़ (वालाक वर्ग ) मे आकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरे स्थान पर अंकित सिंह रहे तथा लम्बी कूद प्रतियोगिता मे भी युवाओ ने अपना परचम लहराया। लम्बी कूद मे प्रथम स्थान अमन सिंह एवं दूसरा स्थान अमन सिंह प्रदीप भारती ने प्राप्त किया। अंत मे जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अतिथियों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता की व्यवस्था में ममता यादव, अजय कुमार गुप्ता, राजकुमार, दानिश, अतुल मददेसिया, जमाल, प्रमोद, अनुराधा सिंह, छोटी सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस