December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वतक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि धारा 24 के निस्तारित वादों का अभियान चलाकर भूमि पैमाईश अवश्य करा दी जाय ताकि प्रकरण का पूरी तरह से निस्तारण हो जाए,उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराये,निस्तारण आख्या के साथ जियो टैग फोटो भी उपलब्ध कराये,इस अवसर पर पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण अमर सिंह, एआर कोआपरेटिव संजीव तिवारी,
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 18 में 03, कैसरगंज में 107 में 18, नानपारा में 34 में 04, पयागपुर में प्राप्त 98 में 06, सदर में 29 में 07 तथा तहसील महसी में प्राप्त 57 प्रार्थना-पत्रों में से 14 का निस्तारण मौके पर किया गया।