
समाधान दिवस में कुल 100 मामले आए,महज 20 मामले ही मौके पर हुए निस्तारित
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा तहसील निचलौल सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया। जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष कुल 100 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 20 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। अवशेष जन शिकायतों को समयांतर्गत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने तहसीलदार नौतनवां को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के लिए भी कहा। प्राप्त शिकायतो में 30 राजस्व विभाग, 25 पुलिस और शेष अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत स्तर पर देखें, ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, तहसीलदार निचलौल अमित सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम