July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निचलौल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 मामले आए, जिसमें 10 मामले मौके पर हुए निस्तारित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)12। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील निचलौल में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा के साथ जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 मामले आये जिनमे 10 मामलों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को जिलाधिकारी ने शीघ्रता पूर्वक और नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार ससमय करें। उन्होंने सामान्य प्रकरणों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सहित जटिल प्रकरणों में मामलों में राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीम आवश्यकतानुसार गठित करते हुए कार्यवाही करें। इस दौरान एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम, सीओ निचलौल अनुज सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, डीडीओ करुणाकर अदीब सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।