
समाधान दिवस में 33 मामले पेश 03 मामले मौके पर निस्तारित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 मामले पेश आये, जिसमें 03 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित किया करें।
जिलाधिकारी द्वारा हरखपुरा निवासी इरफान द्वारा सीमांकन हेतु उपजिलाधिकारी सदर के 21 जुलाई 2023 के आदेश का अनुपालन अबतक न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पड़वनिया, ब्लॉक मिठौरा निवासी पन्नालाल के चौदहवें और पंद्रहवें राज्यवित्त में जांच अधिकारी के जांच आख्या पर कोई कार्यवाही न किए जाने की शिकायत के संदर्भ में डीपीआरओ को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों को यथासंभव उसी दिन निस्तारित करने का निर्देश दिया और कहा कि निस्तारण पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार होना चाहिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, एसडीएम पंकज कुमार, एसडीएम सुधीर कुमार, डीसी मनरेगा, तहसीलदार सदर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस