
129 शिकायतें पेश 15 शिकायतें मौके पर निस्तारित।
सभी शिकायतें समय सीमा के अंदर निस्तारित की जाएं।
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन फरेंदा तहसील सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 129 मामले पेश आये, जिसमें 15 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार निस्तारित किया जाय ।उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों में गंभीरता दिखाते हुए मामलों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, एसडीएम फरेंदा रमेश कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, तहसीलदार रामानुज त्रिपाठी ,सी0ओ0 अनुज सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!