
आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)तहसील किरावली में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें मुख्यतः भूमि विवाद, चकरोड निर्माण, अतिक्रमण, नाली निर्माण आदि से संबंधित रहीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण किया जाए और निस्तारण की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, एडीएम प्रशासन चन्द्रशेखर आजाद, सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने वाले तीन रीलबाज गिरफ्तार
उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी का अभिनंदन