
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील परिसर स्थित गांधी सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारी गण के समक्ष रखा।
आपको बताते चले कि नगर निकाय चुनाव होने के बाद तहसील दिवस व थाना दिवस के आयोजन पर रोक लगी थी, नगर निकाय चुनाव के सम्पन्न होने व आचार संहिता की समाप्ति के बाद शनिवार को अपर जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में बरहज तहसील स्थित गाँधी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34 मामले आये, जिसमें 3 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर पीड़ितों को न्याय देने का कार्य किया गया।जबकि एक अन्य मामले के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर पहुँच कर गुण दोष के आधार पर पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुसार पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिया जाय, लापवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 मामले आये जिसमें राजस्व से 11,पुलिस से 12, विकास से 03, अन्य से 08, मामले आये , जिसमें तीन मामलों का निस्तारण किया गया जो राजस्व से सम्बंधित मामले रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं में काफी गहमा गहमी देखी गयी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार अश्वनी कुमार, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी सहित अनेक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न