Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेआरआरसी केंद्र के लिए चयनित जमीन पर अतिक्रमण की उच्चाधिकारियों से शिकायत

आरआरसी केंद्र के लिए चयनित जमीन पर अतिक्रमण की उच्चाधिकारियों से शिकायत

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया की ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस सहित उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में गांव के ही कुछ ग्रामीणों पर इस आशय का आरोप लगाया है कि उनके अतिक्रमण के चलते आरआरसी केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है। प्रधान शासन प्रशासन से अतिक्रमण हटवाए जाने व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

👉ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया का मामला
उक्त गांव की महिला ग्राम प्रधान शोभा देवी पत्नी कुंदन पटेल ने शिकायती पत्र में लिखा है कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नवीन परती आराजी संख्या 1512 रकबा .0016 हेक्टेयर जमीन आरआरसी केंद्र के निर्माण के लिए चयनित किया गया है। राजस्वकर्मियों ने जमीन की पैमाइश भी कर दी है लेकिन अर्जुन, संदेश, विश्वनाथ, रामचंद्र, बालेश्वर आदि ने पुआल-पत्ता रखकर उक्त आरआरसी केंद्र के चयनित भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। मनरेगा मजदूर निर्माण कार्य के लिए गए तो अतिक्रमणकारियों के साथ राधा, राजेश, रक्षा, गोरख, रामनाथ आदि आमादा फौजदारी हो गए। ग्राम प्रधान ने अतिक्रमण हटाए जाने व दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments