December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री से मठिया भोकरिया गांव में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)22 सितम्बर…

दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया निवासी ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत कर ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जांचकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

👉महज दो वर्ष पूर्व बने पंचायत भवन का प्लास्टर व टाइल्स तोड़कर पुन: बनवाने का आरोप

उक्त गांव निवासी एडवोकेट अमरनाथ पटेल, चंद्रबली, बिहारी कुशवाहा, स्वामीनाथ गुप्ता, रामअवध गुप्ता, प्रभुनाथ कुशवाहा, सुरेंद्र शर्मा, गुलाबी देवी, प्रभावती देवी, गुलायची देवी, पानमती देवी, प्रभु, भोला, जनकधारी आदि ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित पत्रक में आरोप लगाया गया है कि पूर्व प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में करीब दो वर्ष पूर्व पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कराया गया।

👉पुरानी ईंट से मुसहरी टोला में इंटरलाकिंग करा भुगतान कराने का आरोप

मौजूदा प्रधान व प्रधानपति द्वारा पंचायत भवन के प्लास्टर व टाइल्स को तोडकर फिर से लगवाया जा रहा है जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है। यह भी आरोप लगाया है कि दो वर्ष पूर्व गांव में 250 मीटर इंटरलाकिंग हुआ था जो बाद में विधायक के प्रस्ताव पर पिच सड़क बन गया। लेकिन प्रधान द्वारा इंटरलाकिंग सड़क की ईंट उखाड़ कर पुरानी ईंट से ही गांव के मुसहरी टोला में इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराकर भुगतान करा लिया गया।

👉धन के दुरुपयोग के लिए निर्जन स्थान पर बनवा दिया आंगनबाड़ी भवन

इतना ही नहीं सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण गांव से दूर निर्जन स्थान पर करा दिया गया है जहां बच्चों का आनाजाना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने जांचकराकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

संवादाता कुशीनगर….