संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक अधिकारी विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कारागार के सभी बैरक में जाकर बंदियों से जानकारी ली। जिला कारागार में जिला प्रशासन के सहयोग से कौशल विकास मिशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैl जिसमे वर्तमान में इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण चल रहा है एवं बहुत जल्द ही पलम्बर का भी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के चिकित्सालय में भर्ती बंदी ओम प्रकाश सिंह एवं उमा शंकर ने बताया कि वे हाइपरटेंशन एवं कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैंl उनके इलाज में लापरवाही बरते जा रही है। इस संबंध में फार्मासिस्ट डीपी सिंह को चेतावनी देते हुए समुचित रूप से इलाज करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश गौड़, राजकुमार गौतम, हेड जेल वार्डन सिद्धार्थ एवं कार्यालय से शशांक शंकर पाण्डेय, जय शंकर एवं अन्य जेल के कर्मचारी एवं बंदीगण उपस्थित रहे।
More Stories
बाल संप्रेक्षण गृह का हुआ निरीक्षण, बाल अपचारियों को बताए अधिकार
डीएम ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभागों की समीक्षा
बीज एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों पर बीज-खाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु छापेमारी