Friday, December 26, 2025
Homeमहाराष्ट्रआयुर्वेद प्रसारक प्रकाश इंडियन टाटा के बारे में भ्रामक खबर फैलाने के...

आयुर्वेद प्रसारक प्रकाश इंडियन टाटा के बारे में भ्रामक खबर फैलाने के संदर्भ में शिकायत दर्ज

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
आध्यात्मिक गुरु प्रकाश इंडियन टाटा के खिलाफ सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों में जो गलत खबर फैलाई गई है, उस मामले में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक आयुर्वेद प्रसारक टाटा की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है। निराधार और एकतरफा न्यूज को लेकर पुलिस ने भी अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
एसीपी महेश मुगूटराव के मुताबिक
“यह मामला हमारे संज्ञान में आया है,और इस मामले की हम जांच कर रहे है, जिम्मेदार लोगो पर कानूनन करवाई की जाएगी।”
गौरतलब है की टाटा ने क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और दूसरे सेलिब्रिटीज का आयुर्वेद का उपयोग कर उन्हे ठीक किया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments